Tuesday, February 1, 2011

सेक्सुअल पावर यानी सम्भोग शक्ति ; किसी भी व्यक्ति की सम्भोग करने की शक्ति, उसके वीर्य यानी शुक्र की स्वस्थता का आन्कलन इलेक्ट्रो त्रिदोष ग्राफी द्वारा

क्या किसी व्यक्ति की सेक्सुअल पावर अथवा सम्भोग शक्ति को नापा जा सकता है ? जी हां, अब यह सम्भव है कि जिस व्यक्ति का चाहें उसकी [१] सम्भोग करने की शक्ति [२] सम्भोग करने की क्षमता [३] सम्भोग करने का समय [४] वीर्य स्खलन का समय [५] सेक्स करने की इच्छा [६] सामान्य अथवा असामान्य सेक्स की चाहत आदि आदि बातों का ग्यान प्राप्त किया जा सकता है /

यह एक ऐसा सवाल है , जो शायद सभी लोगों को चौन्का दे, कि क्या ऐसा होना सम्भव है या यह कोई कोरी कल्पना है ? लेकिन हकीकत को झुठलाया भी नहीं जा सकता है / उत्तर मे मै यही कहून्गा कि " हां , अब यह सम्भव है कि किसी भी व्यक्ति की चाहे वह पुरुष हो अथवा महिला, उसकी सम्भोग की शक्ति, उसकी सम्भोग की रुचि, उसकी सम्भोग की अभिलाषा और उससे जुड़े बहुत से सवालों का जवाब अब ढून्ढा जा सकता है / "

यह सब सम्भव हुआ है आयुर्वेद की नई तकनीक के जरिये, जिसे आप सभी लोग ईलेक्ट्रो त्रिदोष ग्राफी या ई०टी०जी० आयुर्वेदास्कैन ETG AyurvedaScan के नाम से जानते है /आयुर्वेद की नवीन शोध ई०टी०जी० आयुर्वेदास्कैन के बारे मे आप सभी जानते है कि यह आयुर्वेद के सिध्धान्तों पर आधारित और विकसित की गयी भारतीय तकनीक है / य़ह तकनीक सारे शरीर का परिक्षण तो करती ही है और जो भी प्राप्त डाटा होते है , वे सब कम्प्यूटर की मदद से एक रिपोर्ट की शक्ल में प्राप्त होते है /

हमने अपने अध्धयन में पाया है कि जिन लोगों की प्रोस्टेट ग्रन्थि का डाटा ३० ई०वी० तक निचले स्तर तक पाया जाता है, वे ’नपुन्सकता’ की बीमारी से पीडित होते है / इसके साथ कुछ और डाटा लेते है जिनमे आयुर्वेद की पैथोलाजी “सप्त धातु” की एक धातु “शुक्र” का और आटो नरवस सिस्टम के अलावा अन्य दूसरे डाटा को कन्सीडर करते है / जब कमजोर डाटा प्राप्त होता है तो उसका अर्थ यह निकलता है कि ऐसे लोगों को लिन्ग का उथ्थान होता ही नहीं है और वे ’षनड’ की श्रेणी मे आते है / जितना ही यह पैरा मीटर ऊपर की ओर यानी ३० ई०वी० से अधिक ऊपर की तरफ बढता जाता है, व्यक्ति की सेक्सुअल पावर उतनी ही इन्टेन्सिटी में उन्नत होगी यानी उस व्यक्ति की सेक्स की क्षमता बेहतर से बेहतर होगी /

ईलेक्ट्रो त्रिदोष ग्राफी ; ई०टी०जी० आयुर्वेदस्कैन ETG AyurvedaScan ने सामान्य पैरामीटर ९५ ई०वी० से ९९ ई०वी० तक निर्धारित किया है / इस निर्धारित पैरामीटर के बीच में यदि इन्टेन्सिटी है तो उस व्यक्ति की सेक्सुअल पावर सामान्य होती है /

1 comment:

Unknown said...

sir mai....ek sawal yeh puchna chahta hu........kab say pooch raha bhu......iski fees kitni.............hai...........etg ayurveda scan ki..................mujhe night fall bahut hota hai.........bahut jyada............jissay mera body week ho gayi hai...........